Bihar Viklang Pension Yojana Registration list, status, portal, toll free helpline number,बिहार विकलांग (दिव्यांग) पेंशन योजना पंजीयन, आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन स्टेटस, ऑनलाइन पोर्टल, टोल फ्री शिकायत नंबर
भारत देश में सभी राज्यों की सरकारें अपनी राज्यों में रहने वाले सभी नागरिकों और किसानों के फायदे के लिए कई प्रकार की योजनाओं और नीतियों को प्रत्यक्ष रूप में लाने की कोशिश कर रही है.
इस सब को देखते हुए बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने एक ऐसी ही पहल को आरंभ किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिव्यांग पुरुष और महिलाओं की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंदिरा गांधी दिव्यांगता पेंशन योजना 2021 का आरंभ किया है. सरकार की योजना बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के नाम से भी जानी जा रही है.
इस योजना के अनुसार बिहार राज्य के पुरुष और महिलाएं योजना का फायदा ले सकते हैं. यह योजना दिव्यांगों की आर्थिक सहायता करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी.
बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023
बिहार राज्य की सरकार अपनी राज्य में रहने वाले नागरिकों के लाभ के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं प्रस्तुत करती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने राज्य में रहने वाले 40% या इससे अधिक के दिव्यांगता वाले पुरुष और महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए बिहार दिव्यांग पेंशन योजना का आयोजन किया है. इस योजना के अनुसार हर महीने दिव्यांग पुरुष और महिलाओं को सरकार की तरफ से ₹500 की आर्थिक सहायता की जाएगी यह रुपए उनके के खाते में डाल दिए जाएंगे.
इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग महिला या पुरुष है. जो भी इस का लाभ उठाना चाहते हैं. उन सबको बिहार राज्य सरकार कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम दर्ज करना है. इस सब के दौरान दिव्यांग पुरुष व महिलाओं को अपना एक पहचान पत्र भी अपने साथ रखना है. यह उनका दिव्यांग का प्रमाण पत्र होगा जो आगे जाकर आवेदन के दौरान प्रयोग में आएगा.
दोस्तों जिन लोगों ने अभी तक अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है. वह लोग अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल से आसानी से बनवा सकते हैं.
इस प्रकार सभी दिव्यांग इस नई पहल का लाभ उठा सकते हैं.
बिहार विकलांग पेंशन योजनाके लिए पात्रता मापदंड
दोस्तों इस योजना का जो भी दिव्यांग महिला या पुरुष लाभ उठाना चाहता है उन सब को पूछना कि अनुसार कुछ पात्रता मापदंड का ज्ञान होना अनिवार्य है.
- योजना के अनुसार महिला व पुरुष की दिव्यांगता 40% या उससे ज्यादा ही होनी चाहिए , इससे कम दिव्यांगता वाले इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकते.
- इस योजना के अंतर्गत जो भी महिला व पुरुष इसका लाभ उठाना चाहते हैं वह बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए अर्थात उनका डोमिसाइल बिहार राज्य का होना चाहिए.
- दिव्यांग महिला व पुरुष के पास अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र होनाचाहिए इस प्रमाण पत्र में उनकी दिव्यांगता का प्रमाण जिला चिकित्सक अधिकारी द्वारा प्रतिशत में होनी चाहिए.
- दिव्यांग व्यक्ति किसी भी तरह का सरकारी मुलाजिम नहीं होना चाहिए अर्थात वह कोई भी सरकारी कार्यालय से नहीं जुड़ा होना चाहिए.
- दिव्यांग व्यक्ति किसी भी सरकारी पेंशन योजना का हिस्सा नहीं होना चाहिए.
- इस योजना में आवेदन के लिए व्यक्ति की कुल वार्षिक आय कम से कम होनी चाहिए.
- इस योजना के अनुसार आवेदकों को, आयु सीमा में बाधक नहीं किया गया है और किसी भी आयु वर्ग के लोग इसमें अपना आवेदन दे सकते हैं .
दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी | जो भी व्यक्ति आवेदन कर रहा है उसके पास अपने यह दस्तावेज होने आवश्यक हैं.
- दिव्यांग का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- आवेदक व्यक्ति का 2 पासपोर्ट साइज फोटो
बिहार विकलांग पेंशन योजनामें आवेदन करने की प्रक्रिया
दोस्तों सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा और पंजीकरण करवाने के बाद बिहार सरकार द्वारा आपको आर्थिक सहायता के रूप में आपके बैंक में सीधा राशि हर महीने प्राप्त होगी आइए जानते हैं की बिहार दिव्यांग पेंशन योजना में आवेदन की प्रक्रिया क्या है.
Bihar Viklang Pension Application PDF :- Download
- दोस्तों सबसे पहले आपको बिहार समाज कल्याण ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद आपको होम पेज ओपन करना है.
- उस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको बिहार स्टेट डिसेबिलिटी पेंशन पोर्टल के नाम से आपको दिखाई दे रहा होगा वहां पर आपको क्लिक करना है.
- उसके बाद बेनेफिशरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- फिर दोस्तों आपको वहां पर एक फॉर्म का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो उस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है.
- और फिर आपको उस फॉर्म को प्रिंट आउट करवाना है और फिर फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही तरीके से भरना है.
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को नजदीकी दिव्यांग कल्याण विभाग में जमा करा देना है.
- आप इस योजना का लाभ तभी उठा पाएंगे जब सरकारी अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगे. अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आप इस योजना का लाभ उठासकते हैं.
कैसे जांच करें आवेदन की स्थिति
दोस्तों जैसा कि आपने ऊपर दिए गए सब नियमों का पालन करते हुए आपने आवेदन दे दिया है और आपका आवेदन पूरा हो गया है आप अपने आवेदन की स्थिति को घर बैठकर ही देख सकते हैं नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- दोस्तों सबसे पहले आपको बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है. आपको वहां होमपेज दिखाई दे रहा होगा.
- फिर आपको वहां दिव्यांग पेंशन योजना का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे तो आपको चेक दिव्यांग पेंशन योजना बिहार एप्लीकेशन स्टेटस इस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा और फिर आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना होगा.
- और फिर आपको वहां पर आवेदन की संख्या को डालना होगा और सर्च विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- यह सब करने के बाद आपको आवेदन की स्थिति दिखाई देगी. आप वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दिव्यांग पेंशन योजना के लाभ
दोस्तों भारत आत्मनिर्भर होता जा रहा है उसी प्रकार बिहार सरकार द्वारा लाई गई इस योजना में उन दिव्यांग लोगों को लाभ मिलेगा जो दूसरों पर आश्रित थे इस योजना का लाभ उठाकर वह खुद को आत्मनिर्भर हो सकेंगे.
- इस योजना के माध्यम से सरकार हर महीने ₹500 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दिव्यांग जनों को दी जाएगी ताकि उनकी आर्थिक सहायता हो सके.
- दोस्तों आगे जाकर योजना के माध्यम से बिहार सरकार दिव्यांग लोगों को नौकरी प्रदान करने के अवसर उत्पन्न करेगी.
- दोस्तों इस योजना के माध्यम से जो छात्र दिव्यांग है सरकार उन छात्रों को भी छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे.
- इस योजना का एक लाभ और भी है इस योजना से दिव्यांग लोग किसी भी बैंक से आसानी से अपना बिजनेस शुरू करने के लिए ऋण की राशिआसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
इन सब पात्रता मापदंड का मूल उद्देश्य यह है कि बिहार में दिव्यांगता को कम किया जाए और जो लोग जीवन में दिव्यांगता को अपनी कमजोरी ना समझ कर आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें सरकार आगे बढ़ने में सहयोग देना चाहती है वे बिहार में इन योजनाओं का आरंभ करके हर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है जिससे कि हमारा आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो सके यह एक बहुत ही छोटा सा कदम है जो देश को समृद्धि बनाएगा |