इंदिरा गांधी पेंशन योजना 2023, ऑफलाइन आवेदन फॉर्म स्टेटस एप्लीकेशन फॉर्म |
दोस्तों केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा ऐसी बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके. तो आज हम ऐसे ही एक योजना के बारे में आपको बताएंगे | जिसका नाम है इंदिरा गांधी पेंशन योजना. दोस्तों यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू करी गई है. जिसमें देश के नागरिकों को जो असमर्थ है कार्य करने में, उन जरूरतमंद लोगों को इंदिरा गांधी पेंशन योजना के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार, विकलांग व्यक्ति और वृद्ध जन और विधवा पेंशन द्वारा सभी को इस योजना के माध्यम से राहत दी जाएगी. केंद्र सरकार इन सभी को पेंशन प्रदान करेगी.
इंदिरा गांधी पेंशन योजना 2023 में आवेदन
दोस्तों इस योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना भी शामिल है. दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको इंदिरा गांधी पेंशन योजना के उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज इन सभी के जानकारी आज हम आपको इस लेख में देंगे.
इस योजना में विकलांगता पेंशन योजना बुढ़ापा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना आदि योजना में शामिल है. इस योजना को बीपीएल कार्ड धारक परिवारों को ही दिया जा रहा है और इस योजना का लाभ विधवा और विकलांग व्यक्ति और वृद्ध जन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
इंदिरा गांधी पेंशन योजना के उद्देश्य
दोस्तों इंदिरा गांधी पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग एक समय बाद काम करने लायक नहीं रहते व उनके पास आय का कोई साधन नहीं होता बढ़ती उम्र के साथ वह पहले जैसा काम नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जैसे विकलांग व्यक्ति अपने अपाहिज पन के कारण वह दूसरे पर निर्भर हो जाता है. और वह विकलांगता के कारण कुछ कर भी नहीं पाता, नही उसको नौकरी मिलती है. और न ही वह इतना सक्षम हो पाता है कि वह कहीं से पैसा कमा सके. यह सारी परेशानी देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है और किसी पर निर्भर ना रहना पड़े.
दोस्तों जैसा कि ऊपर लेख में बताया गया है इस योजना के अंतर्गत 3 योजनाएं और भी हैं|
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना
दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना में जो वृद्ध व्यक्ति 60 वर्ष से ऊपर हो गया है और उस व्यक्ति के पास आय का कोई साधन नहीं है. और वह अपने बच्चों पर निर्भर है. तो उन विद व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. जिन वृद्ध व्यक्तियों की उम्र 60 से लेकर 79 वर्ष के बीच है. उन्हें ₹500 प्रति महा सरकार द्वारा दिए जाएंगे. और जिनकी आए 80 वर्ष से ऊपर चली गई है. उनको ₹800 प्रति माह इस योजना से पेंशन के रूप में दिए जाएंगे.
इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना
दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में महिलाओं के पति किसी दुर्घटना में मर जाते हैं. महिलाएं एक तरीके से दूसरों पर निर्भर हो जाती है. और उनके पास आय का कोई साधन नहीं रहता. इसी को देखते हुए महिला इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना चलाई गई है. ताकि महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें. पति की मृत्यु के बाद बहुत सी कठिनाई आती है. और जीवन यापन करना भी मुश्किल हो जाता है. जिस कारण इनकी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा कमजोर हो जाती है. तो सरकार ने महिला विडो पेंशन स्कीम चलाई है. जिन महिलाओं की उम्र 40 से 59 वर्ष के बीच में हैं. उन महिलाओं को सरकार की तरफ से ₹300 प्रति माह पेंशन के रूप में दिया जाएगा. इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना
दोस्तों सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना के तहत जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है. और वह 80% विकलांग है. वह व्यक्ति बीपीएल कार्ड धारक है. वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि विकलांग व्यक्ति के लिए पैसा कमाना बहुत ही कठिन है. और इसी विकलांगता के कारण वह दूसरे पर निर्भर रहते हैं. इसी कारण केंद्र सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना की शुरुआत की गई है.
इंदिरा गांधी पेंशन योजना की पात्रता
दोस्तों इंदिरा गांधी पेंशन योजना में भारत के निवासी आवेदन कर सकते हैं.
- दोस्तों वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 40 से 59 के बीच में होनी चाहिए | तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगी |
- विकलांगता पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए | और आवेदक 80% परसेंट से अधिक विकलांग होना चाहिए |
आवेदन हेतु मुख्य दस्तावेज
अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इस योजना के अंतर्गत कुछ मुख्य दस्तावेज लगेंगे |
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रूफ
- और बैंक डिटेल
इंदिरा गांधी पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें
दोस्तों अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं. तो नीचे लिखी गई सभी प्रक्रिया को फॉलो करें और योजना का लाभ ले.
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको पंचायत और जिला स्तर के कार्यालयमें संपर्क करना होगा और वहां से आपको ऑफलाइन आवेदन फॉर्म लेना होगा. और उस फॉर्म को भरने के बाद और जरूरी दस्तावेज को अटैच करने के बाद आपको वह फॉर्म वहां पर जमा कराना होगा. फिर आपका फॉर्मनगरीय निकाय / ग्राम पंचायते ULB एवं जनपद पंचायतों को आवेदन भेजेगी और इन्हीं संस्थाओं के आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार किया जाएगा. अगर आपकी सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.